Tuesday, June 29, 2010

ग़ज़ल एक मेरी फिर

जो लोग उफनती मौज़ों से डर गए
वो सब के सब कनारों प’ ठहर गए ।

इस हिकारत से उन्हें पुकारा उसने
शर्मसार होके अश’आर मिरे मर गए ।

डोर दिल से उनकी बंधी थी यों कर
मोती तमाम पलकों पर ही ठहर गए ।

मंजिले-मकसूद थी सोहबत-ए-रहबर
इसीलिए कई लोग जानिबे-सफर गए ।

देखा बागवां को कैंची जो सीमी लिए
गुलाब सारे ही बाग के बिखर गए ।

दरिया को इतनी थी फ़िक्रे तश्‍नगी
सैलाब आया 'सुजीत' हम जिधर गए ।
***********

2 comments:

Post a Comment

टिप्पणियाँ उत्साह बढ़ाती हैं । कृपया मेरी कृतज्ञता एवं धन्यवाद स्वीकार करें।